न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन केटेगरी के तहत SBI quick personal loan नामक योजना के तहत उनकी जरूरतों तो पूर्ण करने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है. SBI के इस स्कीम के जरिए से ग्राहक किसी भी वक्त और कही से भी 20 लाख का सरकारी लोन ले सकते है. वो भी सिर्फ 15 मिनट में. अब जानिए कैसे करें अप्लाई.
जानें मुख्य विशेषताएं
1. लोन राशि:- कम से कम 24,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपए तक लोन ले सकते है.
2. अवधि:- कम से कम 6 माह अधिकतम 72 महीने
3. इंटरेस्ट रेट:- ग्राहक के प्रोफ़ाइल के आधार पर 10.75% से 13% के बीच भिन्न होती हैं
4. केवल 15 मिनट में लोन अनुमोदन होगा
5. उम्र सीमा:- 21 से 58 वर्ष
6. काम का अनुभव:- कम से कम 1 साल
7. मासिक कमाई:- 15,000 रुपये या अधिक
जरुरी कागजात
1. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)
2. बीते 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
3. नवीनतम सैलरी स्लिप
4. KYC डाक्यूमेंट्स
5. आवास प्रमाण पत्र
ऐसे करें अप्लाई
1. आवेदक सबसे पहले SBI की ऑफिसियल साइट पर जाएं-
sbi.co.in
2. 'ऋण' अनुभाग पर जाएं और 'पर्सनल लोन' पर क्लिक करें
3. SBI क्विक पर्सनल लोन के अंतर्गत जिसके बाद आवेदन करें पर क्लिक करें
4. नाम, ईमेल, IT, फोन नंबर जैसे विवरण के साथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
5. Log in करें और निर्देशों के मुताबिक एप्लीकेशन फॉर्म फील करें.