न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सावन का पावन महीना अपने पूरे उल्लास के साथ चल रहा है और आज श्रावण का दूसरा सोमवार हैं. यह दिन भगवन शिव की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता हैं. भक्त व्रत रखकर शिवलिंग पर जलाअभिषेक करते है और विशेष पूजन विधि के साथ भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. साल 2025 में सावन के महीने में कुल 4 सोमवार पड़ रहे है, जिनमें प्रत्येक सोमवार का अपना विशेष महत्त्व हैं. मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से शिवजी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है और जीवन में सुख-शांति प्रदान करते हैं.
सावन सोमवार की पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के मंदिर या पूजा स्थल को अच्छे से साफ करके शिवलिंग या शिवजी की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, सफेद फूल, धूप और दीप अर्पित करें. फिर 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करते हुए पूजा करें. अंत में शिवजी की आरती करें और प्रसाद चढ़ाकर व्रत का संकल्प लें.
इन चीजों का करें विशेष अर्पण
सावन के सोमवार को कुछ खास चीजें शिवलिंग पर अर्पित करना शुभ माना गया हैं. गाय के दूध से बना शुद्ध घी, शमी के फूल और शुद्ध जल अर्पित करने से शिवजी अति प्रसन्न होते हैं. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का प्रत्येक सोमवार भक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता. इसलिए इस मौके पर श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा करें और शिवजी का आशीर्वाद पाएं.