झारखंड » कोडरमाPosted at: अगस्त 05, 2024 सतगावां: गिट्टी लदा ट्रक पलटा बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
विकाश पांडेय/न्यूज़11 भारत
सतगावां/डेस्क : सतगावां थाना क्षेत्र के गया से देवघर जाने वाली मुख्य मार्ग चुआँपहरी के समीप एक गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा इस हादसे में ड्राइवर व खलासी को हल्की चोटे आई है बताया जाता है कि राजधनवार से गिट्टी लेकर बिहार शरीफ जा रहा था. चुआँपहरी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. खलासी शंकर कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर गुड्डू अंसारी राजधनवार से गिट्टी लेकर बिहार शरीफ जा रहा था ड्राइवर को नींद आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर गुड्डू अंसारी एवं खलासी शंकर कुमार को हल्की चोटे आई है जिसे निजी क्लीनिक में उपचार किया गया. घटना के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा सतगावां पुलिस को दी गई है पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.ज्ञात हो कि सतगावां थाना क्षेत्र में डोमचांच, गावां क्षेत्र की ओर से होकर इन दिनों सैकड़ों ट्रक ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक जांच के डर से सतगावां थाना क्षेत्र होकर गुजरती है.