आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा में स्कूल का छत गिर गई. जिससे मजदूर सहित कई बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चे नीचे बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे. ऊपर मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. रॉयल वैली नामक प्राइवेट स्कूल का मामला हैं.
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लरियाडीह गांव में संचालित रॉयल वैली नामक एक प्राइवेट स्कूल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें आधा दर्जन बच्चे सहित निर्माण कार्य में जुटा एक मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया.बताते चलें कि लरियाडीह स्थित आर वी पी विद्यालय में यह घटना तब घटी जब वहां के एक कमरे में बच्चे पठन-पाठन कर रहे थे और उसी कक्षा के छत का निर्माण कराया जा रहा था.
मामले की जानकारी देते हुए वहां कार्य कर रहे एक मजदूर महेश कुमार ने बताया कि वे लोग विद्यालय के एक कमरे में दीवार पर एलबेस्टर (एक प्रकार का छत) लगा रहे थे कि तभी एलबेस्टर उनके हाथ से छूट गया और वह नीचे कक्षा में बैठे बच्चों पर गिर गया. साथ ही दीवार पर लगी ईंटें भी बच्चों के सिर पर जा गिरी. जिससे बच्चे घायल हो गए. वहीं महेश का नियंत्रण बिगड़ जाने से वे भी कक्षा में गिर पड़े. जिससे आधा दर्जन बच्चे व उक्त मजदूर घायल हो गए. जिसके पश्चात विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का ईलाज जारी है. इधर इस मामले पर विद्यालय संचालक द्वारा कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.
ये बच्चे हुए हैं घायल
इस घटना में लरियाडीह निवासी 8 वर्षीय आयुषी कुमारी पिता जितेंद्र कुमार सिंह, 8 वर्षीय रौशन कुमार पिता दीपक सिंह, 8 वर्षीय नरेश कुमार पिता जीतन दास, 10 वर्षीय मो. शाहिद पिता मो. फिरोज, 12 वर्षीय मो. शहजाद पिता मो. महबूब तथा 9 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता राजू यादव घायल हैं। सभी छात्र कक्षा छह के बताए जा रहे हैं.