न्यूज11 भारत
नई दिल्ली/डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है. यह समन उन्हें संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है. ईडी ने वाड्रा को 17 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.
बता दें कि, इससे पहले भी ईडी ने 10 जून को वाड्रा को समन भेजा था, लेकिन तब वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. वाड्रा ने 9 जून को स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए बताया था कि उन्हें फ्लू जैसे लक्षण हैं और कोविड प्रोटोकॉल के तहत जांच करवा रहे हैं. अब एक बार फिर एजेंसी ने उन्हें पेश होने के लिए नोटिस भेजा है.
संजय भंडारी केस में जारी है जांच
ये पूरा मामला हथियार डीलर और ब्रिटेन में रह रहे संजय भंडारी से जुड़ा हुआ है. ED संजय भंडारी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि वर्ष 2009 में Sanjay Bhandari ने लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर में एक संपत्ति खरीदी थी, जिसका नवीनीकरण Robert Vadra के निर्देश पर हुआ और इसके लिए फंडिंग भी उन्हीं की ओर से की गई थी.
वाड्रा ने लगाए राजनीतिक साजिश के आरोप
वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लंदन में कोई संपत्ति नहीं है. वाड्रा का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. अब देखना होगा कि 17 जून को ईडी के सामने पेश होकर रॉबर्ट वाड्रा क्या बयान देते हैं और इस हाई-प्रोफाइल मामले में आगे क्या रुख अपनाया जाता है.