न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो सह सांसद अखिलेश यादव आज रांची पहुंचे और अब वे नेमरा के लिए रवाना हो गए. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को याद करते हुए अखिलेश यादव ने उन्हें आदिवासियों का एक बड़ा नेता बताया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन यानी 'गुरुजी' का जीवन संघर्षों और एक मजबूत विचारधारा से जुड़ा रहा. अखिलेश यादव ने कहा कि गुरुजी का यह संघर्ष और विचारधारा उनके बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरासत में मिला हैं.
उन्होंने विश्वास जताया कि हेमंत सोरेन इस विरासत को आगे लेकर जाएंगे. लोकसभा में चल रहे आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है, जो आगे भी जारी रहेगी. फतेहपुर की हालिया घटना पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं SIR मामले में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी 'हक मारी' और 'मत मारी' कर रही हैं.