न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.
बता दें कि चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर को ACB ने 7000 हजार घूस के साथ 1 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. पीड़िता सुनीता उरांव ने 6 फरवरी 2024 को 5 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसका म्यूटेशन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन चान्हों अंचल में किया था. जब पीड़िता ने म्यूटेशन से संबंधित बातचीत करने के लिए अंचल के राजस्वकर्मी से बातचीत की तो उन्होंने 16 हजार रुपए की घूस की मांग की. 8500 रुपए पीड़िता से आरोपी राजस्वकर्मी ने ले लिया और बाकी 7500 रुपए देने पर काम करने की बात करने लगा. जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसीबी से की थी. मामले को लेकर जांच एजेंसी ACB ने सत्यापन करने के बाद बेंजामिन कुजूर को 7000 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया था.