देश-विदेशPosted at: जुलाई 14, 2025 बड़ा हादसा! आंध्र प्रदेश में आम लदा ट्रक पलटने से 9 मजदूरों की दबकर मौत 10 घायल
एक कार को बचाने के प्रयास में हुआ यह हादसा
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. वहां एक ट्रक के पटलने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी है. खराब मौसम के साथ कार को बचाने के प्रयास में आमों से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया जिससे ट्रक पर सवार 9 मजदूरों की उसके नीचे दबने से मौत हो गयी. 10 मजदूर घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना रविवार रात को हुई है. जिस जगह पर यह घटना हुई है वह कडप्पा शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर पुल्लमपेटा मंडल में स्थित चेरुवु कट्टा बताया जा रहा है. हादसे के वक्त ट्रक पर 21 दिहाड़ी मजदूर सवार थे और ट्रक पर लदी आम की बोरियों पर बैठे हुए थे.
बताया जा रहा है कि एक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. पुलिस के अनुसार, विपरीत दिशा एक कार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया. आठ मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक मजदूर ने अस्पताल मे ंदम तोड़ दिया.