Monday, May 19 2025 | Time 17:01 Hrs(IST)
  • विराट कोहली के फिटनेस के पीछे दूध है बड़ा कारण, ना गाय का न भैंस का और ना ही बकरी का बल्कि ये 'Special Milk' पीते है किंग कोहली
  • विजनरी इंडियंस अवार्ड से सम्मानित किए गए डॉ अजय, अभिनेत्री पूनम ढिल्लन द्वारा दिया गया सम्मान
  • चित्रेश्वर धाम में 'वाटर मैन' राजकुमार सिंह ने भेंट किया वाटर कूलर, चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं के लिए मिला शीतल जल की सौगात
  • चित्रेश्वर धाम में 'वाटर मैन' राजकुमार सिंह ने भेंट किया वाटर कूलर, चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं के लिए मिला शीतल जल की सौगात
  • डॉ निशिकांत दुबे और विद्युत वरण महतो को मिला संसद रत्न पुरस्कार, सदन में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए दिया गया सम्मान
  • डॉ निशिकांत दुबे और विद्युत वरण महतो को मिला संसद रत्न पुरस्कार, सदन में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए दिया गया सम्मान
  • लंबे समय से प्रतिक्षित अलंगसाडकी नाला में उच्च स्तरीय पुल का कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया शिलान्यास
  • लंबे समय से प्रतिक्षित अलंगसाडकी नाला में उच्च स्तरीय पुल का कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया शिलान्यास
  • छुट्टियां बिताने के लिए रांची के ये जगह है सबसे बेस्ट, अपने परिवार और दोस्तों साथ जरूर करें विजिट
  • ECI ने झारखंड के BLO पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया शुरू
  • टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ कार, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग
  • टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ कार, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग
  • सीतामढ़ी जिले के बराही के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, गाड़ी सवार दादी-पोता की मौत
  • शराब के शौकीनों के लिए खास खबर, इन चखने के साथ पिये Whiskey, सेट हो जाएगा मूड
  • रांची के नगड़ी में जमीन के मापी के दौरान ग्रामीणों ने शुरु किया विरोध प्रदर्शन
झारखंड » गढ़वा


गांव में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच गढ़वा के सदर एसडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद

गांव में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच गढ़वा के सदर एसडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के कारोबार को यहां के लोगों ने छोड़ना शुरू कर दिया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने लगभग 2 सप्ताह पूर्व इस गांव की इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए न केवल लगातार दंडात्मक कार्रवाई की, बल्कि जिला और प्रखंड से लेकर पंचायत तक के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस गांव पर फोकस करने के लिए ध्यान दिलाया. 

 

एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने दुलदुलवा गांव की कायापलट करने को स्वैच्छिक रूप से गोद लिया है. उन्होंने यहां के बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं से अलग-अलग संवाद करने का प्रयास किया. सभी को प्यार से समझाया कि अवैध शराब का धंधा उस गांव के लोगों के जन स्वास्थ्य के लिए तो खतरनाक है ही, पूरे अनुमंडल क्षेत्र के लिए विधि व्यवस्था के लिए भी अहितकर है, इसलिए इस गांव के बच्चों के भविष्य के लिए यह अनैतिक कार्य तुरंत छोड़ने योग्य है. एसडीएम द्वारा इस गांव में नियमित दंडात्मक कार्रवाई एवं यहां के सभी आयु वर्ग के लोगों की स्नेह भरी काउंसलिंग के चलते यहां के काफी लोग अब शराब के अवैध कारोबार से दूरी बनाना शुरू कर दिए हैं. इस गांव को गोद लेने के बाद शायद कोई दिन ऐसा नहीं गया जिस दिन संजय कुमार पांडेय या तो दुलदुलवा नहीं गए हों या फिर वहां के लोगों से दूरभाषिक संवाद ना किया हो. हमेशा की तरह गुरुवार को उन्होंने दुलदुलवा के देवी धाम स्थित पीपल पेड़ के नीचे चबूतरे पर चौपाल लगाई, इसमें लगभग 100 ग्रामीणों ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने न केवल ग्रामीणों के. बीच नशा कारोबार त्यागने को लेकर काउंसलिंग दोहराई, बल्कि एक-एक व्यक्ति से उसकी निजी समस्याएं सुनी गई. लोगों से सुझाव भी लिए गए.संजय कुमार पांडेय ने कहा कि गांव के जो लोग अवैध शराब का धंधा छोड़ रहे हैं उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रस्तुत करते हुए उनसे गांव में शराब के विरुद्ध माहौल बनवाने की कोशिश होगी. 

 

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को प्रशासन के स्तर से सम्मानित भी किया जाएगा.अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह दुलदुलवा के पंचायत भवन में 200 से अधिक ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रखंड अंचल और पंचायत से जुड़े अधिकारियों के द्वारा वैकल्पिक व्यवसाय को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए थे, साथ ही उन्हें ऋण सब्सिडी एवं अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया था. उन्होंने कहा कि लोगों को आश्वस्त किया जा रहा है कि यदि वे इस अनैतिक कारोबार को छोड़कर कोई अन्य स्टार्टअप या व्यवसाय करना चाहते हैं तो उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं के अनुरूप नियमानुसार समन्वयात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा.इस गांव के लोग पहले पुलिस या किसी सरकारी गाड़ी को देखकर भाग खड़े होते थे, वे कभी भी प्रशासनिक अधिकारियों का सामना नहीं कर पाते थे, किंतु अब उन्हें लगने लगा है कि ये प्रशासनिक पदाधिकारी उनके गांव की भलाई चाहते हैं इसलिए बार-बार वहां आकर उनको समझाने बुझाने का काम कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि अब एसडीएम की गाड़ी पहुंचते ही पूरे गांव के लोग शांतिपूर्ण तरीके से उनके पास आकर और साथ बैठकर बातें करते हैं और एसडीएम की नशा विरोधी मुहिम में सहयोग करने का दिल से वचन भी देते हैं. गांव के लोगों में यह व्यहारात्मक बदलाव प्रशासन के प्रति उनके बड़े हुए भरोसे का प्रतीक है.

 

 इतना ही नहीं गांव वालों को अब इस बात का भी भरोसा हो गया है कि यदि अभी भी शराब का धंधा नहीं छोड़ा तो प्रशासन अब ज्यादा गम्भीरता से दंडात्मक कार्रवाई करेगा.एसडीएम में बताया कि गांव में विभिन्न प्रकार की समस्याएं व्याप्त हैं नशाखोरी के चलते स्वास्थ्य समस्या सबसे बड़ी समस्या है किंतु इसकी अलावा राशन कार्ड आवास पेंशन आदि की समस्याएं भी जानकारी में आई है इन सभी मुद्दों को लेकर गांव में ही कैंप लगाकर समाधान की दिशा में प्रयास किया जाएगा.संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय सहित जिले के वरीय पदाधिकारी भी दुलदुलवा गांव जाकर लोगों के साथ संवाद कर न केवल उनकी काउंसिलिंग करेंगे बल्कि उनकी समस्यायें भी सुनेंगे.

 

 


 
अधिक खबरें
वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत, तीन घायल
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 10:18 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद अंचल क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पंचायत के माधेकचहरी गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है. तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में

गढ़वा सदर एसडीएम की बड़ी कार्यवाई,जिले के दुलदुलवा में महुआ का गोदाम सील
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 8:04 PM

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने अवैध शराब निर्माण के अनैतिक कारोबार की जड़ों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं, न केवल शराब निर्माण के काम में लगे शराब व्यवसायियों की काउंसलिंग जारी है बल्कि अवैध शराब निर्माण की रोकथाम की दिशा में भी लगातार दंडात्मक कार्रवाई भी जारी है.

गढ़वा जिले में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर JMM के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने कसा तंज, कहा-तिरंगा यात्रा से भाजपा के विधायक-सांसद नदारद
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 7:52 PM

देशभर में भाजपा पार्टी के निर्देश पर भाजपा की तिरंगा यात्रा आयिजित की जा रही है. इसे लेकर झर्कह्न्द मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा में गढ़वा जिले में बड़े भाजपा नेताओं ने आईना दिखाया है. यहां तिरंगा यात्रा का दृश्य कुछ और ही रहा. भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्त्रम में भाजपा के ही कई बड़े नेता नहीं आये. इसमें गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पलामू सांसद बीडी राम शामिल है. यह दोनों भाजपा के तिरंगा यात्रा में शामिल नहीं हुए. यही नहीं इनके अलवा भवनाथपुर-विश्रामपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही और रामचंद्र चंद्रवंशी भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुए. ऐसे में इनकी अनुपस्तिथि में विपश ने तीखे सवाल खड़े किये है.

गांव में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच गढ़वा के सदर एसडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 6:37 PM

गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के कारोबार को यहां के लोगों ने छोड़ना शुरू कर दिया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने लगभग 2 सप्ताह पूर्व इस गांव की इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए न केवल लगातार दंडात्मक कार्रवाई की, बल्कि जिला और प्रखंड से लेकर पंचायत तक के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस गांव पर फोकस करने के लिए ध्यान दिलाया.

गढ़वा में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 6:06 PM

गढ़वा शहर थाना के गढ़वा शहर में गुरुवार की देर रात एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के पास गोली चला दी. गनीमत रही कि व्यवसायी सतर्कता दिखाते हुए समय रहते पीछे हट गया, जिससे उसकी जान बच सकी. हालांकि घटना के बाद पूरे मुहल्ले में दहशत का माहौल है.बताते चले की गढ़वा शहर निवासी एक व्यवसायी रोज़ की तरह गुरुवार रात अपने घर की छत पर टहल रहा थे. तभी अचानक तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधी उसके घर के नीचे आ पहुंचे. ओर उसका डोर बेल को बजाया. जैसे ही व्यवसायी ने उनकी ओर देखा, वैसे ही अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.