न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा शहर थाना के गढ़वा शहर में गुरुवार की देर रात एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के पास गोली चला दी. गनीमत रही कि व्यवसायी सतर्कता दिखाते हुए समय रहते पीछे हट गया, जिससे उसकी जान बच सकी. हालांकि घटना के बाद पूरे मुहल्ले में दहशत का माहौल है.बताते चले की गढ़वा शहर निवासी एक व्यवसायी रोज़ की तरह गुरुवार रात अपने घर की छत पर टहल रहा थे. तभी अचानक तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधी उसके घर के नीचे आ पहुंचे. ओर उसका डोर बेल को बजाया. जैसे ही व्यवसायी ने उनकी ओर देखा, वैसे ही अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.
गोलीबारी की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे, जिससे अपराधी मौके से भाग निकले.व्यवसायी ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए तुरंत पीछे हटकर खुद को सुरक्षित कर लिया, जिससे उसकी जान बच सकी. हालांकि वह इस घटना के बाद बेहद डरे हुए हैं और मानसिक रूप से सदमे में हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.घटना के बाद पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. एक निवासी ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “जब शहर के बीचोबीच इस तरह से खुलेआम फायरिंग हो रही है, तो यह सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. घटनास्थल पर न तो कोई सीसीटीवी कैमरा था और न ही समय पर पुलिस की मौजूदगी.
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बृज कुमार ने कहा,व्यवसायी द्वारा देर रात गोली चलने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हालांकि पीड़ित ने अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे जांच में कुछ कठिनाई आ रही है.उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी.