न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल ने इतिहास रच दिया है. आयुष्मान भारत (मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना) का सफल संचालन करके देश में पहला स्थान हासिल किया है. रांची सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क सेवाए देकर सभी अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों की श्रेणी में इसे चौथा स्थान भी प्राप्त हुआ है.
दो लाख से अधिक मरीजों को मिला लाभ
सदर अस्पताल अब तक 2 लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क इलाज और समुचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर चुका है.सामान्य बीमारियां से लेकर जटिल ऑपरेशन का संचालन इस अस्पताल में होता है.
सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की शृंखला में विस्तार
बीते वर्षों में रांची सदर अस्पताल में चरणबद्ध ढंग से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है. अस्पताल में हृदय रोग, श्वसन तंत्र, नेत्र रोग, मूत्ररोग, अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की गई हैं.
अपर मुख्य सचिव ने जताया गर्व, दी बधाई
अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने इस उपलब्धि पर गहरा हर्ष जताते हुए कहा- "सदर अस्पताल, रांची ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जिस स्तर की सेवाएं प्रदान की हैं, वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा के योग्य है. यह पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है कि एक जिला अस्पताल ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है."