अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में सोमवार शाम को शिव पुजा समिति के तत्वावधान में रुद्राभिषेक पूजन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं भव्य श्रृंगार विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ. रुद्राभिषेक की यह धार्मिक विधि जमशेदपुर से आये पंडित चंद्रभान पांडे के सान्निध्य में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर सिल्ली थाना दिनेश ठाकुर एवं समिति के सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की.
पूजा-अर्चना के दौरान शिवलिंग पर पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा, भस्म व दुग्ध से अभिषेक किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चारण एवं भजन कीर्तन से संपूर्ण थाना परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा. इस अवसर पर थाना स्टाफ, समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता रही.
पूजा उपरांत आयोजित भंडारे में सभी ने सामुहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया। थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे आयोजन आत्मिक शांति के साथ-साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. सावन मास में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है, और यह ईश्वर से जुड़ने का श्रेष्ठ माध्यम है. इस मौके पर राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, नरोत्तम गोरांई, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी, अखिल महतो, डॉ विवेक,भरत देव साय, गोपाल केडिया, सुनंदा जयसवाल, मनोज साव, अनिल साव, विनय साव, अनुप कोइरी, संतोष कोइरी समेत थाना के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे.