न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग और बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में आरोपित रोनी मंडल ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. बांग्लादेशी मूल की इस महिला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत से राहत की गुहार लगाई है.
इससे पहले रोनी मंडल ने रांची स्थित पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन विशेष कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद अब उसने हाईकोर्ट का रुख किया है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रोनी मंडल के साथ-साथ समीर चौधरी, पिंटू हलधर और पिंकी बासु को भी गिरफ्तार किया था. ईडी ने सभी आरोपितों के खिलाफ अभियोजन शिकायत (Prosecution Complaint) भी दाखिल की है. माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई में रोनी मंडल की जमानत पर अहम फैसला आ सकता है.