न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी जोड़ा होटल के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक पशुपालक की मौत हो गई. बता जा रहा है कि मृतक नईमुद्दीन अंसारी दो मवेशी को लेकर सरसडंगाल हटिया में बेचने के लिए जा रहा था. वहीं, दुमका से रामपुरहाट की ओर जा रही एक ट्रक ने उसे पीछे से ठोकर मार दी.
हादसे में दोनों मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि नईमुद्दीन अंसारी (47 वर्षीय) को गंभीर अवस्था में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनबदिया गांव के रहनेवाला है.
इधर, मौके देख ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला पर पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह काफी दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक गड्ढे में जा गिरा. फिलहाल ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक पुलिस के गिरफ्त में है.