राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी जीवन होरो की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. वे रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के गोपालपुर महुगांव के निवासी थे और फिलहाल कोटेंगसेरा, तोरपा में रह रहे थे.
सुबह की सैर बनी मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, जीवन होरो रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. करीब सुबह 5:30 बजे जब वे कुलडा बस्ती के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि ट्रेलर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
लोगों ने किया ट्रेलर का पीछा, ड्राइवर फरार
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर का पीछा किया. घबराया चालक ट्रेलर लेकर कामडारा थाना पहुंचा और वहां गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया.
परिवार में छाया मातम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जीवन होरो 20 अक्टूबर 2020 को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद से तोरपा के कोटेंगसेरा में शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे थे. उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार और इलाके में शोक की लहर है.
पुलिस जांच में जुटी, ट्रेलर चालक की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है. हादसे के बाद स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.