प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले में ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से बंदोबस्त की जाने वाली 59 कम्पोजिट शराब की दुकानों और 3 देशी शराब की दुकानों को कुल 28 समूहों में विभाजित किया गया है. इनमें से 6 समूहों में तीन-तीन और 22 समूहों में दो-दो खुदरा उत्पाद दुकानें शामिल की गयी हैं.
सहायक आयुक्त उत्पाद शिवकुमार साहू ने जानकारी दी है कि 2025-26 के शेष अवधि के लिए जिले का कुल राजस्व लक्ष्य 139 करोड़ निर्धारित किया गया है. खुदरा उत्पाद दुकानों की अनुज्ञप्तियां, संचालन प्रारंभ होने की तिथि से लेकर सामान्यतः 31 मार्च 2030 तक की अवधि के लिए दी जायेंगी. हालांकि अनुज्ञप्तियां प्रत्येक उत्पाद वर्ष या उसके भाग के लिए ही प्रभावी होंगी, और उनका नवीकरण विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों की पूर्ति, संतोषजनक संचालन और पूर्ववर्ती वर्षों में निर्धारित राजस्व प्राप्ति की पुष्टि के उपरांत किया जायेगा.
इस प्रक्रिया के सुगम संचालन और तकनीकी सहायता के लिए सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग कार्यालय द्वारा सात सदस्यीय हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. यह हेल्प डेस्क इच्छुक आवेदकों को सभी चरणों में मार्गदर्शन, तकनीकी सहायता और समस्याओं के त्वरित निवारण में सहयोग प्रदान करेगी. बता दें कि झारखंड उत्पाद नियमावली 2025 के आलोक में 1 सितम्बर 2025 से जिले में खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा.