प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सेवा भारती कोडरमा जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल की अध्यक्षता में उनके ब्लॉक रोड, झुमरी तिलैया स्थित आवास पर आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार एवं सेवा भारती न्यास, हजारीबाग के सचिव मनोज गुप्ता उपस्थित रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्य विस्तार हेतु नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जो इस प्रकार हैं. सर्वसम्मति से सुभाष प्रसाद वर्णवाल को पुनः जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया. जिला सचिव संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष बनर्जी, जिला समन्वयक रीतेश माधव जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता सामाजिक आयाम प्रमुख देवेन्द्र कुमार वर्मा, आस्था जागरण प्रमुख अनिल गुरू, चंदवारा प्रखंड प्रमुख कैलाश यादव साथ ही, संगठन की आगामी तीन महीनों के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों में 3 बाल संस्कार केन्द्र, 3 किशोरी विकास केन्द्र, 3 कन्या पूजन कार्यक्रम तथा 10:30 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन शामिल हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवा भारती कोडरमा जिला की अगली बैठक 7 सितंबर को आयोजित होगी.