झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 कुख्यात अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह की रिमांड अवधि आज हुई खत्म
ATS कर रही नामों की सत्यता की जांच
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कुख्यात अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह की रिमांड अवधि आज खत्म हो चुकी है. बता दें कि अपराधी सुनील मीणा रांची एटीएस मुख्यालय से रामगढ़ ले जाया गया है. इन 6 दिनों की पूछताछ में मयंक सिंह ने कई राज खोले हैं. जानकारी के अनुसार मानक सिंह ने कई अपराधियों के नाम भी एटीएस को बताए, फिलहाल ATS नामों की सत्यता की जांच कर रही है. मयंक ने आर्म्स सप्लाई चेन की जानकारी दी, एटीएस ने मयंक से फाइनेंस सोर्स की भी जानकारी उगलवाई.