खेलPosted at: मई 19, 2024 आरसीबी ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई, मैच के अंतिम ओवर में पलटा पाशा

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सीएसके औऱ आरसीबी के मैच में बैंगलूरू ने चेन्नई को 27 रन से हरा कर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया है. फाफ डू प्लेसिस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है. कोलकाता, राजस्थान व हैदराबाद ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. सीएसके के इस हार के साथ आईपीएल के इस वर्ष का सफर समाप्त हो गया है. कल के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए. जवाबी पारी में चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 191 रन ही बना सकी. चेन्नई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 201 रन की आवश्यक्ता थी. आखिरी ओवर में चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए 17 रन बनाने थे. आरसीबी के कप्तान प्लेसिस ने आखिरी ओवर .शंकर दयाल से करवाया. पहली ही गेंद पर धोनी ने फाइन लेग में जोरदार छक्का जड़ा अब टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 5 बॉल पर कुल 11 रनों की जरुरत थी, लेकिन अगले ही गेंद पर धौनी स्वप्नील सिंह के हाथ में कैच दे बैठे. चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए आखिरी दो गेंदों में 10 रन की जरुरत थी क्रीज पर जडेजा थे, दयाल ने अंतिम ओवर के दोनों गेंद शार्ट डाली जिसमें जडेजा कोई रन नहीं बना सके. इस तरह से आरसीबी ने लगातार 6ठा मैच जितकर प्लेऑफ में क्ववालीफाई कर लिया.