न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हेडिंग्ले का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आज टीम इंडिया एजबेस्ट में टीम में तीन बदलाव करके उतरी है. दूसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल और के.एल. राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है. भारतीय टीम ने आज से शुरू हुए टेस्ट मैच में तीन बदलाव भी किए हैं. साई सुदर्शन चोट के कारण टीम से बाह है. जबकि जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. इनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं.
यह भी पढ़ें: आम उपभोक्ता की कई वस्तुएं हो सकती हैं सस्ती, सरकार ने GST कम करने के दिये संकेत!
https://www.news11bharat.com/many-items-of-common-consumer-may-become-cheaper-government-has-given-indications-of-reducing-gst/national/news/68734.html#google_vignette