क्राइमPosted at: मई 19, 2024 कभी अनजान शख्स के हाथ में गई है आपकी फोन तो सतर्क हो जाएं, हो सकती है पछतावा

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय लोगों में एक आदत है यहां लोग किसी की भी कभी भी मदद करने को लेकर तैयार हो जाते हैं. परेशानी में फंसे लोगों की मदद को लेकर कई लोग आगे आ जाते हैं पर इसी का फायदा कुछ लोग उठा लेते हैं. इस समय देश में कई इस तरह के स्कैम सामने आ रहे हैं जिसमें लोग अपनी झूठी परेशानी को बता कर भोलेभाले लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं. कई बार लोग आपके फोन को अपने हाथ में ले लेता है. लोग अपनी बैटरी खत्म या फिर फोन गुम हो जाने को लेकर लोगों से फोन अपने हाथ में ले लेते हैं. असल में लोगों ने आजकल ठगने को लेकर एक अलग एजेंडा अपना रखा है. साइबर ठग आपके मदद करने को लेकर फोन मांगते हैं औऱ फिर आपके फोन में *401* डाल कर फिर आपका नंबर डायल करके आपके सभी कॉल औऱ मैसेज को अपने ही नंबर पर फार्वर्ड करवा लेते हैं. साथ ही वे फोन यूजर्स के ओटीपी तक को एक्सेस कर लेते हैं. यह इतना खतरनाक साइबर ठगी है, इसमें शिकार लोगों को न ओटीपी औऱ न हीं कोई कॉल डिटेल को लेकर किसी प्रकार की जानकारी मिल पाती है. ओटीपी के जरिए स्कैमर आपके फोन से पैसे भी उड़ा सकते हैं. इस लिए इस तरह की लापरवाही से बचें. कोई मदद मांगता हो तो उसे खुद नंबर डायल करके दें. अगर पहले आपने किसी को फोन दिया हो तो सबसे पहले *#21# डायल करें, इससे आप पता कर सकतें हैं कि आपका फोन पर कॉल या मैसेज फार्वर्ड हुआ है या नहीं.