Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:38 Hrs(IST)
झारखंड


64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: 64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची,  विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 

ऐसे आयोजनों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है

उद्घाटन के दौरान गुब्बारे उड़ाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया. बारिश के बीच आयोजित इस समारोह ने फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों के जुनून को और बढ़ा दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची,  उत्कर्ष कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "ऐसे आयोजनों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. बालिकाओं का फुटबॉल के प्रति प्रेम और उत्साह देखते ही बनता है. बारिश के बीच फुटबॉल का यह खेल और भी रोमांचक हो जाता है. आज ये बच्चियां यहां खेल रही हैं, कल ये बड़े-बड़े क्लबों और देश के लिए जरूर खेलेंगी." 

 

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट एक बड़ा मंच है, जो स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान करता है

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने कहा, "सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट एक बड़ा मंच है, जो स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान करता है. इस तरह के आयोजन बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. इस टूर्नामेंट की विजेता टीमें प्रमंडलीय स्तर पर सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी."

 

टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है  

64वीं सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक, और अंडर-17 बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं. अंडर-15 और अंडर-17 बालक वर्ग के मुकाबले खेल गांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में आयोजित हो रहे हैं, जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग के मैच मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में खेले जा रहे हैं. प्रत्येक वर्ग में 19-19 टीमें भाग ले रही हैं, और टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है. 

 

3 जुलाई 2025 को अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में आयोजित होगा

गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में आयोजित होगा. इसके पश्चात, उसी मैदान पर पहली बार लिटिल चैंप अंडर-12 बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

खेल और शिक्षा का संगम

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, सहयोग, और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है. यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा मंच प्रदान करती है. 

 

सबकी भूमिका अहम रही

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभी आयोजकों और प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

 

विजेता टीमें अब प्रमंडलीय स्तर पर होने वाली सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी

विजेता टीमें अब प्रमंडलीय स्तर पर होने वाली सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जहां वे रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने का अवसर देता है, बल्कि झारखंड के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है.

 


 

 
अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.