न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कड़ी आपत्ति जतायी है. डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी पर आरबीआई ने न सिर्फ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की बल्कि उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25% आयात शुल्क लगाने की बात कहने के साथ भारत की अर्थव्यवस्था को “मृत अर्थव्यवस्था” करार दिया था, इसी पर भारतीय केन्द्रीय बैंक ने आपत्ति जतायी है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वह रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदता है तो उस पर अतिरिक्त आर्थिक प्रतिबंधन लगाया जायेगा.
डोनाल्ड ट्रम्प की इसी टिप्पणी पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जवाब दिया है. संजय मलहोत्रा ने बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करने के बाद ट्रम्प को जवाब देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत भी है और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के बावजूद इसका भविष्य उज्ज्वल है. इसके साथ उन्होने यह भी घोषित किया कि 2025-26 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.5% पर बरकरार रह सकती है.
आरबीआी गवर्नर ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारक भी गिनाये
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी की न सिर्फ आलोचना कि बल्कि उन कारकों का जिक्र किया जो बताते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था किस प्रकार विकास कर रही है.
- अनुकूल वर्षा से खेती के और भी विकसित होने की सम्भावना है
- मुद्रास्फीति नियंत्रण में है
- देश में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से विकास कर रही है
- भारत की वित्त प्रणाली विश्व में संतुलित वित्तीय प्रणाली हैं
- सरकार लगातार पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी कर रही है
- सरकार ठोस नीतिगत निर्णय ले रही है जिससे आर्थिक विकास को गति मिल रही है
- भारत में जो भी औद्योगित गतिविधियां जारी है, उनमें आयी तेजी आगे भी जारी रहेगी
संजय मलहोत्रा ने अंत में यह जरूर कहा कि ट्रंप के टैरिफ निर्णय से भले ही वैश्विक व्यापार में अस्थिरता आ जाये, लेकिन भारतीय आर्थिक गतिविधियां इससे न के बराबर प्रभावित होंगी. इसलिए भारत की अर्थव्यवस्था ‘Dead Economy’ नहीं, बल्कि गतिशील और निरंतर आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.