न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हर महीने की 1 तारीख को आपके रोजमर्रा की चीजें बदलती रहती है. इसका बार भी बदल रही हैं. जो बदलाव होता है, उसका सीधा सम्बंध आपकी जेब से जुड़ा होता है. 1 जुलाई को भी कई नियम बदल रहे हैं. एक तो एलपीजी के दामों में बदलाव होगा. देखना यह है कि इस बार का बदलाव कैसा असर आप पर डालता है
इसके बाद अधिकतर बदलाव बैंकिंग, पैन कार्ड, बचत योजनाओं आदि पर होंगे. इन नियमों में क्या बदलाव होने जा रहा है. आइये देखते हैं कि ये बदलाव आपकी जेब पर कितना असर डाल रहे हैं.
पैन कार्ड
1 जुलाई से पैन कार्ड से जुड़ा एक नियम बदलने वाला है. नया पैन कार्ड बनवाना अब पहले की तुलना में थोड़ा मुश्किल होने वाला है. अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब यह आधार कार्ड के वेरीफिकेशन के बिना सम्भव नहीं हो सकेगा. पहले यह काम दूसरे पहचान वाले दस्तावेज से हो जाता था जैसे- जन्म प्रमाण पत्र आदि. सरकार ने यह नियम इसलिए बदला क्योंकि डिजिटल हो चुकी दुनिया में यह अब नितांत जरूरी है. साथ ही टैक्स चोरी से बढ़ती घटनाओं के कारण भी पहचान को दुरुस्त रखना सरकार के लिए भी बेहद जरूरी है.
आयकर रिटर्न
उम्मीद है कि सरकार आयकर रिटर्न फाइल करने में आयकर दाताओं को बड़ी राहत दे सकती है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तिथि बढ़ा दी है. अब आयकर दाता 15 सितंबर तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. पहले यह 31 जुलाई तक ही दाखिल करना था.
बैंकों के बदले नियम
एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई अपनी बैंकिंग सेवाओं में शुल्कों को लेकर बदलाव करने जा रहे हैं, ये बदलाव 1 जुलाई से लागू हो जायेंगे. इन बदलावों के कारण क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल महंगा पड़ेगा या फिर आपको फायदा कम होगा. एसबीआई अपनी एलाइट या प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर कॉम्प्लिमेंट्री हवाई दुर्घटना बीमा बंद करने वाली है. क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम अमांट ड्यू की गणना का तरीका भी बदल रही है. साथ ही इसकी सेवा शुल्क में भी बदलाव करेगा.
एचडीएफसी बैंक के ट्रांजक्शन पर 1 प्रतिशत शुल्क बढ़ने वाला है. हालांकि अलग-अलग सेवाओं के लिए यह शुक्ल अलग-अलग हो सकता है. जो कि 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की सेवाओं के लिए निर्धारित हो सकता है. बैंक बीमा पेमेंट पर भी शुल्क बढ़ सकता है. ऐसा ही कुछ आईसीआईसीआई बैंक भी करने वाला है, वह भी एटीएम, क्रेडिट कार्ड या अन्य सेवाओं के लिए सेवा शुल्क में बढ़ोतरी करने वाला है.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 2025: 3 जुलाई से शुरू होगी पवित्र यात्रा, जानिए कैसे करें बाबा बर्फानी के दर्शन और कितना लगेगा खर्च
https://www.news11bharat.com/amarnath-yatra-2025-holy-pilgrimage-will-start-from-july-3-know-how-to-have-darshan-of-baba-barfani-and-how-much-it-will-cost/national/news/68290.html#google_vignette