झारखंड » रांचीPosted at: मई 24, 2025 रातु पुलिस ने छह बाईक चोरो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रातु पुलिस के द्वारा 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है बता दें कि पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का खुलासा करते हुये चोरी के मोटरसाइकिल के साथ छह बाईक चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी चोर रातु, ठाकुरगांव व बुढ़मू थाना क्षेत्र के हुरहुरी, मनातू व उमेडण्डा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.