झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 19, 2025 रांची के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को जमानत, हत्या और रंगदारी जैसे 9 मामलों में था आरोपी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अवैध हथियार रखने और जमीन पर अवैध कब्जा कर कारोबार करने का मामला सामने आया था जिसमें कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को बेल मिल गई हैं. अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने बिट्टू सिंह को जमानत दे दी हैं. 11 जून 2025 को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने संदीप थापा और बिट्टू सिंह के घर पर छापेमारी की थी. जिसमे संदीप थापा के घर से दो राइफल 315 बोर के 21 गोली बरामद किया गया था. इसके साथ ही जमीन का एकरारनामा और खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किया गया था. इतना ही नहीं संदीप थापा और उनके सहयोगी बिट्टू के द्वारा अपराध से अर्जित पैसा से खरीदी गई मर्सिडीज और XUV कार जप्त किया गया था. बता दें की संदीप थापा पर हत्या, रंगदारी, डकैती जैसे 30 मामले में आरोपी है. वही बिट्टू सिंह पर 9 मामले में आरोपी है. संदीप थापा और बिट्टू सिंह दोनों ने हत्या, रंगदारी, डकैती जैसे संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके है. इसके साथ ही दोनों मिलकर जमीन का कारोबार भी करते है.