न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सिविल कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए सप्ताह में दो विशेष दिन निर्धारित किए गए हैं. इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, अपर न्यायायुक्त-18 एवं सीबीआई/पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश श्याम नंदन तिवारी की अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की सुनवाई हर बुधवार और शनिवार को की जाएगी.
वहीं, अपर न्यायायुक्त प्रथम एवं पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को होगी. यदि निर्धारित दिन अवकाश पड़ता है, तो संबंधित मामलों की सुनवाई अगले कार्य दिवस को की जाएगी.