Sunday, Aug 3 2025 | Time 02:05 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग जिले में कई अवैध नर्सिंग होम बन चुके हैं कत्लगाह, हर सप्ताह हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन सचेत नहीं

हजारीबाग जिले में कई अवैध नर्सिंग होम बन चुके हैं कत्लगाह, हर सप्ताह हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन सचेत नहीं
प्रशांत/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: जिले में अवैध नर्सिंग होम्स का जाल इतना फैल चुका है कि अब हर सप्ताह एक नई दर्दनाक खबर सामने आ रही है. इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन जिला सिविल सर्जन व जिला प्रशासन की चुप्पी रहस्यमय और शर्मनाक है. अभी कुछ दिन पहले बिरहोर समुदाय की एक गरीब महिला इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी. वहां इलाज की जगह लापरवाही और झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतों ने उसकी हालत ऐसी बिगाड़ी कि उसे रांची रेफर करना पड़ा. इसी कड़ी में एक और घटना ने जिले को झकझोर दिया. एक अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई. अस्पताल संचालक ने नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर पैसा तो ले लिया, पर न तो जरूरी उपकरण थे और न ही प्रशिक्षित स्टाफ. एक अन्य नर्सिंग होम में रवीना खातून नाम की महिला की ऑपरेशन कर उसे मौत के मुँह में धकेल दिया गया. इन सब मामलो में प्रशासन का रवैया बेहद ढीला है. हर बार जांच की बात होती है, एकाध नर्सिंग होम सील कर दिया जाता है, लेकिन अब तक किसी भी कातिल संचालक को जेल नहीं भेजा गया. क्या यह सब मिलीभगत का हिस्सा है? हजारीबाग की जनता अब सवाल पूछ रही है कि क्या इन मौतों का कोई जिम्मेदार नहीं? क्या गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं? प्रशासन कब तक आंख मूंदे बैठेगा? अब वक्त आ गया है कि सिर्फ जांच नहीं, गिरफ्तारी हो. इन नीम हकीम संचालकों को जेल भेजना होगा वरना हजारीबाग की ये सड़ी हुई व्यवस्था मासूमों की लाशों पर ही टिकी रहेगी. हजारीबाग के सिविल सर्जन को अवैध नर्सिंग होम और जाली चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की जरुरत है.

 

केस स्टडी 1: बच्चे की मौत

हाल ही में एक अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) के दौरान शिशु की मौत हो गई. परिजनों ने संचालकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी ने इस तरह के होम्स की भरमार की बात कही है. लेकिन अब तक जांच ही जारी है. सदर थाना क्षेत्र में मां-बच्चे की मौत सदर थाना के एक नर्सिंग होम में कुछ माह पहले प्रसव सुविधाएं देने की कोशिश के दौरान एक महिला और उसके नवजात बच्चे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ हो-हल्ला किया. बाद में मुआवजे का समझौता भी हुआ. प्रशासन द्वारा संचालक की पहचान कर मुकदमा दर्ज  करने की बात कही.

 

चौपारण में चार गिरफ्तार

नव वर्ष 2025 में चौपारण प्रखंड में अवैध अल्ट्रासाउंड क्लीनिक और नर्सिंग होम्स के खिलाफ जिला स्तर की क्राइम ब्रांच टीम ने छापेमारी की, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि क्लीनिक और नर्सिंग होम बिना लाइसेंस और एनओसी के संचालित हो रहे थे. मतलब ये सब कार्रवाई भी क्राइम ब्रांच के हिस्से में है तो फिर सीएस और जिला प्रशासन किसलिए है. ऐसे ऐसे दर्जनों केस हैं. इसका मतलब है कि इन अवैध नर्सिंग होम के संचालको में ना कानून का भय है और ना प्रशासन का डर. जरुरत है एकदम ठोस कार्रवाई की तभी इसपर नकेल लग सकती है. जैसे कि 19 साल पहले एक नर्सिंग होम में अवैध नसबंदी ऑपरेशन के परिणामस्वरूप महिला की मृत्यु होने पर उसके संचालक समेत तीन लोग गिरफ्तार हुए थे और उनको जेल की हवा खानी पड़ी थी. साल 2019 में सिविल सर्जन द्वारा तीन निजी नर्सिंग होम्स के खिलाफ क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट उल्लंघन के आरोपों पर एफआईआर दर्ज किए गए थे, और उन्हें सील किया गया था. इस तरह की कार्रवाई की जरुरत है. इधर इस मामले पर जब सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क ना हो सका.

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
जल रथ बना आकर्षण का केंद्र, 105 किमी रथ खींचकर सावन की आखिरी सोमवारी को भक्त करेंगे बुढ़वा महादेव में जलार्पण
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:40 PM

सावन के अंतिम सोमवारी को जलार्पण करने को महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर विजेता युवा क्लब कांवरिया संघ परेवातरी के द्वारा भव्य रथ का निर्माण किया गया है उक्त रथ में गणेश, शंकर एवं शिवलिंग विराजमान के साथ-साथ भैरवी नदी का जल को लेकर शिव भक्त नंगे पांव रथ को खींचकर बाबा बुढ़वा महादेव

बरही-तिलैया रोड पर बुलेट और ऑटो की टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:33 PM

हजारीबाग/डेस्क. बरही तिलैया रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक बुलेट और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए. मौके पर मौजूद भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता मो ताबीश ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल भेजवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो ताबीश बरही से तिलैया

सांसद खेल महोत्सव- 2025 के तहत कुजू में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:28 PM

सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत क्रमवार आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे टूर्नामेंट का आगाज़ शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू पब्लिक हाई स्कूल मैदान में धूमधाम से हुआ. टूर्नामेंट का पहला मैच राज स्पॉटिंग क्लब रंगुबेरा बनाम मरांगबुरू क्लब जोबला

+2 उच्च विद्यालय कटकमसांडी में 'खेलो झारखंड' का शानदार आगाज
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:15 PM

झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग के निर्देश पर +2 उच्च विद्यालय कटकमसांडी में विद्यालय स्तरीय इंटर हाउस "खेलो झारखंड 2025" प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 अगस्त को हुआ. यह प्रतियोगिता 5 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ किया गया. पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं

हजारीबाग में पंचायत सुधार विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:06 PM

जिला परिषद, हजारीबाग के तत्वावधान में टाउन हॉल, हजारीबाग में पंचायत सुधार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और प्रभावी बनाना था. कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत