झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 रांची के एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बुढ़मू अंचल कार्यालय में की विभिन्न योजनाओं का समीक्षा
न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क:गुरुवार को रांची के एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बुढ़मू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया. एसडीएम ने मनरेगा के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हेसलपिरी गांव में लगे आम की बागान का भी निरीक्षण किया साथ ही गुरुगाई पंचायत सचिवालय, मुड़लाटोली में आंगनबाड़ी केंद्र व ठाकुरगांव लैम्पस कार्यालय का भी निरीक्षण किया. लैम्पस के सचिव ने एसडीएम को यूरिया डीएपी नहीं मिलने व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में तकनीकी खराबी के कारण किसानों का आधार लिंक नहीं हो पा रहा है कि जानकारी दी. एसडीएम ने अविलंब इसे दुरुस्त कराने की बात कही. वापसी के क्रम में एसडीएम ने प्रखंड क्षेत्र के पर्यटन स्थल तिरु फॉल का निरीक्षण करते हुए उसे विकसित कराने की बात कहीं. मौके पर सीओ सचिदानंद वर्मा बीडीओ धीरज कुमार समेत अन्य शामिल थे.