न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षाबंधन का पर्व में महज एक ही बचा हैं.राजधानी रांची में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गयी हैं. रांची के चौक-चौराहों और गालियों में राखियों की दुकान पर बहनें खरीदारी करने के लिए पहुंच रही है. रक्षा बंधन को लेकर बाज़ारो में जबरदस्त उत्साह है. इसको लेकर शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सज गई हैं. हर दुकानों में राखी खरीदने वालों के बीच उत्साह दिख रहा है.
रांची की बाजारों में बढ़ी रौनक
सुबह से लेकर देर रात तक बाजार गुलजार हैं. रक्षाबंधन त्योहार को लेकर रांची शहर के चर्च रोड, फिरायालाल चौक, लालपुर से लेकर अन्य चौक -चौराहों में राखी का बाजार लगाई गई है. बाजार में विभिन्न वैरायटी की राखियां बेची जा रही हैं, जो न केवल बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं बल्कि लोगों को भी आकर्षित कर रही हैं. दुकानों में अनेक प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं. जिनमें विशेष डिजाइन और स्टाइल की राखियां भी शामिल हैं.
दुकानदार उनकी मांग पूरी करने में व्यस्त हैं. चंदन, तुलसी, मोती, ब्रेसलेट, ज्वैलरी, कोलकाता कढ़ाई नजर बहू राखियों की खूब डिमांग पर है. इसके अलावा भी शिवलिंग, खाटू श्याम, राधा कृष्ण के साथ राधे-राधे, श्रीराम लिखी राखी भी बाजार में मौजूद है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार राखियों की कई वेरायटी वे लेकर आए हैं. ग्राहकों की भी खूब डिमांड बढ़ रही है. तकरीबन प्रत्येक दिन 100 से अधिक राखी बिक रही है. अभी और स्टॉक मंगवाया गया है.
बाजारों में चांदी की राखी की डिमांड बढ़ी
वहीं, आभूषण दुकानों में चांदी की राखी खरीदने वालों की होड़ मची है. प्रत्येक दिन कम से कम 100 से 150 चांदी की राखी की बिक्री हो रही है. लोग इसकी काफी डिमांड कर रहे हैं. डेढ़ सौ रुपए से लेकर 800 तक चांदी की राखी की व्यवस्था की गई है. चांदी की राखी ब्रेसलेट के तौर पर बनाई गई है जिसमें तरह-तरह के डिजाइन की राखी बाजारों में बिक रही है.