न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं. गुरुवार को अस्पताल के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई. पिछले सप्ताह बाथरूम में गिरने के कारण मस्तिस्क में उन्हें गंभीर चोट आने के बाद अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया हैं. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में रामदास सोरेन ने भर्ती करवाया गया था. अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, वरिष्ठ चिकित्सकों की एक विशेष टीम रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की निगरानी कर ऋ हैं. शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं.
क्या हुआ था?
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता 62 वर्षीय सोरेन को जमशेदपुर स्तिथ अपने आवास के शौचालय में गिरने की वजह से मस्तिस्क में गंभीर चोट लगने के बाद शनिवार को हवाई जहाज से राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली लाया गया था. अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि सोरेन को लगातार निगरानी में और जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया हैं. उनकी हालत लगातर नाजुक बनी हुई हैं. इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही हैं.