Friday, Aug 8 2025 | Time 17:32 Hrs(IST)
  • देश की गृहणियों को सस्ती LPG का तोहफा का मिलेगा तोहफा, पीएम मोदी ने गैस सब्सिडी के लिए दिये 30,000 करोड़
  • पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला, ट्रायल फेस कर रहे 3 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
  • पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला, ट्रायल फेस कर रहे 3 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
  • दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली
  • भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 6 वर्ष की मादा ज़िराफ़ " मिस्टी" और सिल्वर फीजेंट को लाया गया
  • भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 6 वर्ष की मादा ज़िराफ़ " मिस्टी" और सिल्वर फीजेंट को लाया गया
  • झामुमो ने स्व० निर्मल महतो को किया नमन, जेल मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
  • झामुमो ने स्व० निर्मल महतो को किया नमन, जेल मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
  • TSPC उग्रवादी गोविंद कुमार महतो को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जमानत याचिका खारिज
  • TSPC उग्रवादी गोविंद कुमार महतो को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जमानत याचिका खारिज
  • विराट कोहली का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नया लुक, लोग रिटायरमेंट से जोड़ रहे हैं कनेक्शन!
  • विराट कोहली का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नया लुक, लोग रिटायरमेंट से जोड़ रहे हैं कनेक्शन!
  • शराब घोटाला: आशीष सौरभ केडिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में की गई बहस
  • शराब घोटाला: आशीष सौरभ केडिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में की गई बहस
  • बिहार की रणनीति फेल हुई तो क्या हुआ, राजनीति तो अभी बाकी है, मॉनसून सत्र में बिहार में उठा 'चक्रवात' कर्नाटक की ओर मुड़ा
झारखंड


गुरुजी को लेकर कल्पना सोरेन ने 'X' पर किया भावुक पोस्ट, कहा-आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे, आप झारखंड के बाबा थे

गुरुजी को लेकर कल्पना सोरेन ने 'X' पर किया भावुक पोस्ट, कहा-आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे, आप झारखंड के बाबा थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:
 4 अगस्त को दिशोम गुरू  शिबू सोरेन का निधन  हो गया. उनके निधन के बाद से ही सूबे में  शोक की लहर है.  और हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पूरी तरह टूट गए है. सीएम हेमंत सोरेन और कई बडे़ नेतागण ने भी सोशल मीडिया पर स्वर्गीय शिबू सोरेन को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच कल्पना सोरेन ने भी अपनी भावनाएं लोगों के सामने रखी. कल्पना सोरेन गुरुजी को लेकर  X  पर भावुक पोस्ट शेयर किया इसके साथ ही उनके साथ तस्वीर शेयर की.
 
 कल्पना सोरेन ने लिखा कि-
 
प्रिय बाबा,जब पूरा देश आपको अश्रुपूरित नेत्रों से विदा कर रहा है,
मैंने एक कोना पकड़ लिया है,
अपनी आधी जिंदगी जिस वटवृक्ष के साये में महफ़ूज़ हो कर काटी - आज आपके जाने से वह बेटी-सी बहू अपनी टूटी हुई हिम्मत बटोरने का साहस नहीं कर पा रही है।

मैं जानती हूं,
आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे,
आप झारखंड के बाबा थे
हर उस बच्चे के,
जिसने जंगलों की गोद में जन्म लिया,
और संघर्ष को पहली सांस में महसूस किया।

जब मैं पहली बार इस परिवार में आई,
तो आपके व्यक्तित्व पर गौरव हुआ।
आपकी सादगी,
आपकी आवाज़ में ठहराव,
और सबसे ज़रूरी
आपका सुनना।

आप सुनते थे
हर किसान की चिंता,
हर औरत का दर्द,
हर मां की खामोशी
हर झारखंडी के अरमान।

आपने राजनीति को घर की तरह जिया
जहाँ सत्ता नहीं,
संबंधों का सम्मान होता है।
आपके पास बड़ी डिग्रियाँ से भी बड़ी - दृष्टि दूरदर्शी थी।
आपने केवल झारखंड को खड़ा नहीं किया
हम सबको आत्मनिर्भर होने का हौसला दिया।

जब आप “झारखंड” कहते थे,
तो वो शब्द भूगोल नहीं,
संवेदना बन जाता था।

बाबा, मैंने आपको कभी पिता की तरह देखा,
कभी एक संत की तरह,
और कभी एक तपस्वी की तरह
जो न सत्ता चाहता था, न वाहवाही
बस अपनी माटी की, अपने लोगों की इज्जत चाहता था।

आज आप नहीं हैं,
पर आपकी चाल की गूंज हर गांव के रास्ते पर है।
आपकी चप्पलों की खामोशी हर विधानसभा में गूंज रही है।

बाबा, आपने झारखंड को छोड़ा नहीं है
आप तो हर उस बेटी की आँख में हैं,
जो अपने जंगल, अपने खेत, अपने सपनों को बचाना चाहती है।

आप हर उस मां की सांस में हैं,
जो चाहती है कि उसके बेटे भी एक दिन आपकी तरह “गुरु” एवं सच्चे इंसान बने।
आपका सपना, अब हमारी जिम्मेदारी है।
मैं, एक बहू नहीं

आपकी बेटी,
आपसे वादा करती हूं:

“आपका नाम सिर्फ इतिहास में नहीं रहेगा
वो हर लड़की के साहस में,
हर गांव के संघर्ष में,
और झारखंड की हर सांस में जिंदा रहेगा।”

आपको झारखंड की हर बेटी का नम्र प्रणाम।
आप हमारे संस्कार बन गए हैं।
आपके बिना जीना मुश्किल है,
पर आपके सपनों को जीना अब हमारा धर्म है।
 
 

अधिक खबरें
शराब घोटाला मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB ने कोर्ट में दाखिल की केस डायरी के साथ जवाब
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 4:54 PM

शराब घोटाला मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश की जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष में सुनवाई हुई. जांच एजेंसी ACB ने कोर्ट में केस डायरी के साथ जवाब दाखिल की. 20 अगस्त को याचिका पर अगली सुनवाई होगी. बता दें कि अमित प्रकाश ने 22 जुलाई को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. 18 जून को ACB ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तारी के बाद दो दिन रिमांड पर लेकर एसीबी ने पूछताछ की थी. पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हुए थे. मामले में कई प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 4:41 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल जाकर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. राज्यपाल ने वहां उपस्थित चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन से उनके उपचार की प्रगति और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सोरेन के परिजनों से भी भेंट की तथा कहा कि हम सभी ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 6 वर्ष की मादा ज़िराफ़
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 4:32 PM

भगवान बिरसा जैविक उद्यान, रांची एवं प्राणी उद्यान अलीपुर, कोलकाता के बीच 7 अगस्त 2025 को हुए जीव आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत रांची में एक मादा उत्तरी जिराफ तथा सिल्वर फीजेंट का एक जोड़ा लाया गया.

झामुमो ने स्व० निर्मल महतो को किया नमन, जेल मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 4:20 PM

आज 08 अगस्त को स्व० निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर रांची के जेल मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर झामुमो रांची जिला समिति द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और नमन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय , केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य एवं सिल्ली विधायक अमित महतो उपस्थित हुए. और स्व निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

TSPC उग्रवादी गोविंद कुमार महतो को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जमानत याचिका खारिज
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 3:54 PM

लेवी के लिए कारोबारियों को धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में TSPC उग्रवादी संगठन के गोविंद कुमार महतो को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.