न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदूवादी नेता भैरव सिंह की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई न्याययुक्त एके मिश्रा की कोर्ट में हुई. सुनवाई के दौरान घटनास्थल की CCTV फुटेज और अपडेटेड केस डायरी कोर्ट में पेश करने की मांग भैरव सिंह के अधिवक्ता ने की.
भैरव सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि घटना स्थल पर भैरव सिंह मौजूद नहीं था. वही लोक अभियोजक ने सोमवार तक CCTV फुटेज और अपडेटेड केस डायरी पेश करने की बात की. याचिका पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
बता दें कि चुटिया थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पार्किंग का टेंडर को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने का आरोप हैं.