न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बहरागोड़ा-बारिपदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जामशोला के पास एक प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में गैस रिसाव की सूचना मिली. टैंकर Jio पेट्रोल पंप के समीप खड़ा था और जैसे ही रिसाव की खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और आपातकालीन सुरक्षा उपाय लागू कर दिए. घटना स्थल को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर घेर लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके.
प्रशासन ने बहरागोड़ा-बारिपदा एनएच मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी हैं. इस मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लगने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर तैनात हैं. गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया हैं. टैंकर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और रिसाव को बंद करने की प्रक्रिया तेजी से जारी हैं.स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें आसपास के क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई हैं.