झारखंडPosted at: मई 08, 2025 रांची के CMPDI के क्वार्टर में भीषण चोरी, 45 लाख रुपए के जेवरात सहित 75 हजार नगद ले उड़े चोर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के CMPDI के क्वार्टर B121 में भीषण चोरी हुई है. बंद घर के सभी दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दी गई. परिवार के लोग गिरीडीह में शादी समारोह में शामिल होने के लिए 6 मई को रवाना हुए थे. जिसके बाद 7 मई को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बंद घर को अपराधियों ने बनाया निशाना और चोर घर में रखे कीमती जेवरात सहित नगद ले उड़े. लगभग 45 लाख रुपया के जेवरात के साथ 75 हजार रुपया नगद की चोरी हुई है. CMPDI के HRD डिमाटमेंट में काम करने वाली रानी कुमारी ने गोंदा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. FIR दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.