न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में एसआईआर का पहला चरण पूरा होने के करीब है. बिहार के मतदाता जो वर्तमान में अस्थायी रूप से राज्य से बाहर रह रहे हैं एवं कहीं अन्य मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, उनके लिए भी फॉर्म भरने का अवसर आयोग ने दिया है.
बाहर रह रहे मतदाताओं के पास यह है अवसर
- अपना फॉर्म https://electors.eci.gov.in पर या ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं, या फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
- मुद्रित फॉर्म भर सकते हैं एवं हस्ताक्षर कर सकते हैं एवं इसे अपने परिवार के सदस्य के माध्यम से अपने बीएलओ को भेज सकते हैं, या
- अपने मुद्रित फॉर्म को भर सकते हैं एवं हस्ताक्षर कर सकते हैं एवं मुद्रित फॉर्म को व्हाट्सएप के माध्यम से बीएलओ के मोबाइल पर भेज सकते हैं.
- जिन मतदाताओं ने गणना फॉर्म जमा किया है, उनके नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे. मतदाता https://electors.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर अपने फॉर्म जमा करने की पुष्टि कर सकते हैं
बता दें कि 1 अगस्त, 2025 को, एसआईआर के प्रथम चरण के पूर्ण होगा. इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इसमें अगर कोई त्रुटि होगी तो मतदाता या राजनीतिक दल 1 सितंबर, 2025 तक इसमें सुधार करवा सकते हैं. अगर यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है, तो वह 1 सितंबर, 2025 तक अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है.