न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में 121 वारेंटियो और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. देर रात छापेमारी करते हुए हुए पुलिस ने 121 अपराधियो को दबोचा. छापेमारी के दौरान 22 अपराधियों ने बेल से संबंधित कागज़ात दिखाए. पुलिस ने 100 से ज़्यादा अपराधियो को जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार अपराधियो में कई परमानेंट अपराधी हैं. नक्सली रामु लोहरा, पीएलएफआई सदस्य राहुल कश्यप, 2002 से फरार चल रहे राहुल लोहरा सहित 99 अपराधियो को गिरफ़्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस की 60 टीमों ने 12 जून की रात छापेमारी को अंजाम दिया. ग्रामीण इलाके में डीएसपी के नेतृत्व में 200 जवानों का स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. हत्या, लूट, ठगी, रंगदारी, बलात्कार, पोक्सो, चोरी, साइबर जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये अपराधी फरार चल रहे थे.