न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में रिश्तों को शर्मसार और तार-तार करनेवाली एक घटना सामने आई है. जहां एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आंखों से दिव्यांग युवती के साथ 4 वर्षों से लगातार यौन शोषण किया जा रहा था. वही इस दौरान युवती का एबॉर्शन भी कराया गया. लेकिन इस हैवानियत की घटना को अंजाम देनेवाले और कोई नहीं बल्कि उसके अपने ही युवती के पिता और भाइयों के द्वारा युवती का यौन शोषण किया गया और युवती का एबॉर्शन भी कराया गया.
बता दें कि मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का हैं. जहां एक युवती की शिकायत जब पुलिस को मिली तो पुलिस के पैरों से भी जमीन खिसक गई क्योंकि युवती ने दुष्कर्म का आरोप जिनपर लगाया वो कोई और नहीं बल्कि युवती के पिता और भाई थे. मामले की शिकायत मिलने के बाद बरियाती पुलिस जांच जुटी जिसके बाद मामले में सत्यता पाई गई.
वही पुलिस को जांच के क्रम ये भी पता चला कि युवती का एबॉर्शन भी हुआ था. और इस एबॉर्शन में मदद युवती के मां ने की थी. और वो भी तथ्यों को छिपाने की आरोपी थी जिस कारण पुलिस ने जांच के बाद युवती के पिता, एक भाई और उसकी मां को गिरफ्तार किया हैं. हालांकि, एक आरोपी युवती का दूसरा भाई राज्य से बाहर है जिस कारण उसकी गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि फिलहाल अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है.