Sunday, May 18 2025 | Time 03:09 Hrs(IST)
देश-विदेश


Ramadan 2025: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, जानें ले रमजान से जुड़ी महत्वपूर्व बातें..

Ramadan 2025: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, जानें ले रमजान से जुड़ी महत्वपूर्व बातें..

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: शनिवार की शाम लोगों ने चांद देखा. चांद के दीदार के साथ माह-ए-रमजान का पाक महीना आज (2 मार्च) से शुरू हो गया हैं. रमजान का पाक महीने का इंतजार रोजा करने वालों को बेसब्री से होता है. इस पर्व का इंतजार वे साल भर करते हैं, यह महीना इबादत का होता है. इस्लाम धर्म के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत महत्व रखता हैं. इस पवित्र और इबादत का महीने के दौरान मुसलमान भाई-बहन 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुसलमानों के लिए, रमजान वह महीना है जिसमें 1,400 साल से पहले पैगंबर मुहम्मद के सामने इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान की पहली आयत का अवतरण हुआ था.


चांद के आधार पर तय होते त्योहार 


रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां और पवित्र महीना होता है. दुनिया भर के मुसलमान रोजे के इस महीने को बलिदान का महीना मानते हैं. रमजान की शुरूआत चांद देखने के बाद होती है. सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देश चांद दिखने के बाद ही रमजान की सही तिथि की घोषणा करते हैं. चांद दिखने के हिसाब से रमजान का महीना कभी 29 तो कभी 30 दिन का होता है. इस्लामिक कैलेंडर में चांद के आधार पर त्योहार तय होते हैं. कोई त्योहार मनाने से पूर्व यह देखा जाता है कि चांद कब निकल रहा है. यदि चांद नहीं निकला तो उस माह की तारीख ए क़मरी पर त्योहार मनाया जाता है.




रमजान से जुड़ी महत्वपूर्व बातें

नमाज, दान, आस्था, मक्का की हज यात्रा करने के साथ रोजा रखने को भी इस्लाम में पाचवां स्तंभ माना जाता है. कई मुस्लिम देशों में रमजान के दौरान काम के घंटों में कटौती कर दी जाती है. वहीं कई जगहों पर रोजे के दौरान रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाते हैं. रमजान के पवित्र महीने में लोग एक-दूसरे को 'रमजान मुबारक' या 'रमजान करीम' कह कर अभिवादन करते हैं और एक-दूसरे के लिए यह महीना अच्छा गुजरने की कामना करते हैं.




इस्लाम में रमज़ान के महीने को सबसे पाक यानी पवित्र महीना माना जाता है. ये इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है. रमज़ान के महीने में अल्लाह की किताब 'कुरान शरीफ' नाज़िल यानी जमीन पर उतरी थी. इसलिए रमज़ान के महीने में मुसलमान ज्यादातर अपना वक्त नमाज और कुरान पढ़ने में गुजारते हैं.


मुसलमान रमज़ान  के पूरे महीने यानी चांद की तारीख के अनुसार 29 या 30 दिन के रोज़े रखते हैं. रमज़ान का चांद दिखाई देने के बाद सुबह को सूरज निकलने से पहले सहरी खाकर रोज़ा रखा जाता है. जबकि सूर्य ढलने के बाद इफ्तार होता है. जो लोग रोज़ा रखते हैं वो सहरी और इफ्तार के बीच कुछ भी नहीं खा-पी सकते.


रोजा के समय में सूर्योदय से पहले उठकर सहरी खाते हैं. फिर दिनभर भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करते हैं. शाम को खजूर खाकर रोजा खोलते हैं और फिर इफ्तार होती है.


रोजा में शाम को सूर्यास्त के बाद नमाज पढ़ी जाती है. उसके बाद ही रोजा खोलते हैं.


रमजान को इबादत और बरकत का महीना कहा जाता है. इसमें की गई दुआ कबूल होती है.


रमजान में ईमानदारी से कमाए गए पैसों से ही सहरी और इफ्तारी करते हैं. जो बेईमानी के पैसों से सहरी और इफ्तारी करते हैं, उनको अल्लाह माफ नहीं करता है.




यहां देखें दिल्ली समेत अन्य शहरों के इफ्तार का समय


इस पूरे महीने मुसलमान फज्र की नमाज के साथ रोजे की शुरूआत करते हैं और सूर्यास्त की नमाज के साथ रोजा खोलते हैं. ऐसे में रोजा करने वालों के लिए सहरी और इफ्तार की टाइमिंग बहुत ही मायने रखती है. क्योंकि, इसी के अनुसार वह सुबह में सेहरी करते हैं और शाम में सूर्यास्त के बाद अपना रोजा तोड़ते हैं. ऐसे में सहरी और इफ्तारी का टाइमिंग की जानकारी होना जरूरी होती हैं. 


 

नई दिल्ली -02 मार्च 2025



इफ्तार का समय – शाम 06 बजकर 22 मिनट

 

रांची -02 मार्च 2025



इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 52 मिनट



पटना -02 मार्च 2025



इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 53 मिनट

अधिक खबरें
महिला अफसर कैदी के प्यार में हुई पागल, प्रेगनेंसी के लिए अपनाए ये सारे हरकत
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 6:50 PM

जेल में एक दुष्कर्म की सजा काट रहा अपराधी से एक महिला जेलर को प्यार हो गया, दोनों छुप छुपाकर एक दूसरे से मिलने लगे, बताया जा रहा है कि दोनों नें एकांत जगह पर संबंध भी बनाए

Youtuber पर देश से गद्दारी करने का लगा आरोप, बनी पाकिस्तानी जासूस, आखिर कौन है ज्योति मल्होत्रा? आइए जानते हैं..
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:49 AM

एक भारतीय यूट्यूबर व ब्लॉगर की गिरफ्तारी की सूचना सामने आ रही है बता दें कि ब्लॉगर व ट्रैवलर ज्योति मलहोत्रा पर पाकिस्तान हाइकमीशन के द्वारा जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.

कुत्ते के बच्चे को बोरी में बंद किया फिर जमीन में पटक-पटक कर मार डाला, सीसीटीवी में कैद हुई हृदय-विदारक घटना..
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 3:03 PM

छत्तीसगढ़ के विलासपुर से एक बड़ी हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक नाबालिग के द्वारा पिल्लों के साथ क्रूरता करते हुए दिखाया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का कड़ा संदेश! आतंकी चेहरे को बेनकाब करेगी सांसदों की 7 टीमें
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 1:43 AM

पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने अब वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी 'जीरो टॉलरेंस' नीति का परचम लहराने की तैयारी कर ली हैं. केंद्र सरकार ने इस महीने के अंत तक सात सदस्यीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को विश्व के प्रमुख देशों में भेजने का फैसला लिया हैं.