Friday, May 9 2025 | Time 09:11 Hrs(IST)
  • लातेहार के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए हुए रवाना
  • 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
  • हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
  • मनोहरपुर: जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत
  • भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
देश-विदेश


Ram Navami 2025: रामनवमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, महत्‍व और पूजाविधि

Ram Navami 2025: रामनवमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, महत्‍व और पूजाविधि
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: आज रामनवमी हैं. भगवान राम के जन्मदिन के रूप में राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में रामनवमी के पर्व का बेहद खास महत्व और इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस दिन प्रभु श्रीराम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के घर पर हुआ था. इस दिन भगवान राम की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन जो भी भक्त पूरे भक्तिभाव और विधि विधान से मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा करते हैं उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है.

 

बता दें कि  नवमी का पर्व रामायण काल से मनाया जा रहा है. इस दिन पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्म दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. पौराणिक मान्‍यताओं के मुताबिक, भगवान राम विष्‍णुजी के सातवें अवतार थे. त्रेता युग में धरती पर आसुरी शक्तियों का प्रकोप और अत्‍याचार बढ़ गया तो श्रीहरि ने राजा दशरथ और माता कौशल्‍या की संतान के रूप में जन्‍म लिया था. यह दिन चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की नवमी ही थी. धर्म की रक्षा के लिए उन्‍होंने अपना पूरा जीवन दांव पर लगा दिया और अच्‍छे आचरण का उदाहरण पेश करने के लिए उन्‍होंने खुद को आदर्श पुरुष के रूप में खुद को पेश किया. यही वजह है कि उन्‍हें मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीरात कहा जाता है. 

 

नवरात्र के नौवें दिन भगवान राम का हुआ था जन्म 

मान्यता है कि रामनवमी के दिन मां भगवती और श्रीराम की पूजा पूरे विधि विधान से करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके जीवन से कष्टों का नाश होता है. ऐसा माना जाता हैं कि चैत्र नवरात्र के नौवें दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए इसे रामनवमी भी कहा जाता है. भगवान राम मध्य दोपहर में कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में जन्मे थे. वहीं, रामनवमी के साथ नवरात्रि का समापन हो जाता है. यही वजह है कि इस दिन कई लोग कन्या पूजन कर माता रानी की आराधना करते हैं. देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया ही जाता है लेकिन अयोध्या में रामनवमी के मौके पर कार्यक्रमऔर भव्य शोभायात्रा निकाले जाते हैं.

 


राम नवमी का शुभ मुहूर्त



राम नवमी तिथि – 6 अप्रैल 2025, रविवार



नवमी तिथि प्रारंभ – 5 अप्रैल को शाम 7:26 मिनट से शुरू होगी.



नवमी तिथि समाप्त-
6 अप्रैल को शाम 7: 22 मिनट पर होगी.



पूजा का मुहूर्त- 6 अप्रैल को सुबह 11: 08 मिनट से 01: 29 मिनट तक











 


पूजा-विधि


रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद पीले रंग के स्वच्छ वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प लेना चाहिए.  रामजी की पूजा में तुलसी और कमल का फूल अनिवार्य होगा. लकड़ी की एक चौकी लें, जिस पर लाल कपड़ा बिछा लें और उस पर राम दरबार की तस्वीर या फिर मूर्ति स्थापित करें. जिसके बाद गंगाजल की छीटक दें और चावल से अष्टदल बनाएं. अष्टदल पर तांबे का कलश रखें और उस पर चौमुखी दीपक जला दें. रामलाल की मूर्ति को पालने में झुला लें और राम आरती करें या फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर सकते हैं. इसके बाद खीर, फल और मिष्ठान का भोग लगाएं.चाहे तो आप इस दिन आप राम की भक्ति में डूबकर कीर्तन कर सकते हैं. रामचरित मानस और राम स्त्रोत का भी पाठ कर सकते हैं. साथ ही शाम के समय राम कथा भी सुनें.


 



अधिक खबरें
हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:27 AM

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हवाई हमलों के बीच हवाई यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले शुरू हो गए हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं. जिससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में एयर इंडिया और अकासा एयर ने यात्रियों को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की हैं. एयरलाइनों ने यात्रियों से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की हैं.

सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:27 AM

कॉन्क्लेव ने रॉबर्ट फ्रांसिस कार्डिनल प्रीवोस्ट को रोम के 267वें बिशप के रूप में चुना है. नए पोप की घोषणा प्रतीक्षारत भीड़ के लिए कार्डिनल प्रोटोडेकॉन डोमिनिक मैम्बर्टी द्वारा की गई.

भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:59 AM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भारत सरकार के आदेश पर X ने 8000 से अधिक अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं. इनमें कई इंटरनेशनल मीडिया हाउस, सामाजिक कार्यकर्ता और आम यूजर्स शामिल हैं. भारत सरकार ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर कंपनी इन आदेशों का पालन नहीं किया तो उसके स्थानीय कर्मचारियों को भारी जुर्माना और जेल की सज़ा का सामना करना पड़ सकता हैं.

जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:06 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया था वो अब जमीन पर दिखाई दे रहा हैं. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर जबरदस्त हमला करते हुए उसे पूरी तरह तबाह कर दिया हैं. समुद्र के रास्ते भारत का ये करारा जवाब अब इतिहास में दर्ज हो गया हैं.

Operation Sindoor: S-400 से मिसाइलें ढेर, पाकिस्तान के F-16 समेत 3 फाइटर जेट गिराए, भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई - LIVE
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 10:52 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागा, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को नाकाम कर दिया. भारत की S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गई 8 मिसाइलों को मार गिराया. इसके अलावा, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराने में सफलता पाई है. इस हमले के जवाब में भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया है. सूत्रों के अनुसार, भारत ने लाहौर पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है. राजस्थान से भी फाइटर जेट्स उड़ान भर चुके हैं.