न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया प्लस टू उच्च विद्यालय उमेडंडा बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहा है और आने वाले समय में यहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे. उक्त बातें गुरुवार को डाक्टर राम मनोहर प्लस टू उच्च विद्यालय उमेडंडा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बैठा ने अपने संबोधन में कही साथ ही कहा कि वर्तमान राज्य सरकार क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर रही है. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह में 12 विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन चंद्रदीप शर्मा ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, सदन कुमार, बलराम साहू, बबलू उरांव, राजेंद्र लोहरा, धनंजय साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: चैनपुर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित, वृद्धजनों की हुई स्वास्थ्य जांच