न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: गुरूवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल डड़िया ठाकुरगांव में राखी बनाओ प्रतियोगिता सह 'रक्षा बंधन' का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों ने उत्साहित होकर भाग लिया और बहनो ने भाईयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही भाइयों की उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान भाईयों ने बहनो की रक्षा एवं सम्मान का प्रण लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री वैद्यनाथ कुमार पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय केवल किताबी शिक्षा का माध्यम नहीं है बल्कि यह एक सामाजिक समरसता, आचरण एवं संस्कारो को बेहतर बनाने का माध्यम भी है उन्होने कहा इस त्योहार के माध्यम से बच्चे भाई बहन के बीच के संबंधों और परिवार में उनकी भूमिका को बारीकी से समझने का प्रयास करते है. हमारा विद्यालय भी एक परिवार के रूप में इनका मार्गदर्शन करता है. यह प्रतियोगिता कक्षा स्तर से विद्यालय स्तर तक थी, जिसमें छात्रों ने कलात्मक राखियाँ बनाकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में
1. तन्वी कुमारी, 2 आरवी अनाया, 3. प्रिया कुमारी 4. लक्की कुमार, 5. सुहानी कुमारी, 6. अनु कुमारी, 7. नैंसी केशरी, 8. श्रृष्टि कुमारी, 9. स्मृति कुमारी 10. सुरभि कुमारी शामिल है.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के निदेशक श्री वैद्यनाथ कुमार पण्डेय के अलावा श्री योग कुमार पाण्डेय, अनूप कुमार सिंह, आनंद कुमार सिन्हा, पुजा सिंह, आभा सिन्हा, सोनी सिंह, तन्वी सिंह, सुजाता, संगीता, कुसुम गाड़ी, संजय उराँव, आरविंद यादव, राहुल पाल, मधुरी मैम, रोशनी, कमलेश, सांगा, सुरेन्द, कृष्णा, और स्कुल के सभी बच्चे एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण का योगदान सराहनीय रहा.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों भाई घायल