न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वर्तमान मॉनसून सत्र में झारखंड के लिए अच्छी खबर आयी है. झारखंड के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को संसद रत्न से सम्मानित किया गया है. बता दें कि देश भर के 17 सांसदों को संसद रत्न से यह सम्मान मिला है. इनमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सांसद रविकिशन, सुप्रिया सुले का भी नाम शामिल है. लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण इन सांसदों को यह सम्मान मिला है. सम्मान पाने वाले ये सभी सांसद अलग-अलग पार्टियों से हैं. इसमें भाजपा, एनसीपी शरद, कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 7 सांसदों को संसद रत्न का सम्मान मिला है.
संसद रत्न पाने वाले सांसद
- भाजपा - रवि किशन, डॉ. निशिकांत दुबे, भर्तृहरि महताब, स्मिता उदय वाघ, मेधा कुलकर्णी, प्रवीण पटेल, बिद्युत बरन महतो और दिलीप सौकिया
- एनसीपी शरद गुट - सुप्रिया सुले
- शिवसेना - श्रीरंग अप्पा बार्ने
- कांग्रेस - वर्षा गायकवाड़ और चरणजीत सिंह चन्नी
- क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी- एनके प्रेमचंद्रन