न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 17 अगस्त से राहुल गांधी बिहार में एसआईआर के खिलाफ बिहार वोटर्स अधिकार यात्रा करेंगे. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देशभर से कई बड़े नेताओं को यात्रा का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया हैं. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को सिवान जिला का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया हैं. राजेश ठाकुर जल्द ही इस यात्रा की तैयारी को लेकर सिवान पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि, लगातार कांग्रेस आलाकमान राष्ट्रीय स्तर पर राजेश ठाकुर को जवाबदेही सौंप रहा हैं. इससे पूर्व राजेश ठाकुर को मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्ष के चयन के लिए एआईसीसी आब्जर्वर नियुक्त किया गया था. राहुल गांधी के इस यात्रा की तैयारी को लेकर कल दिन के 11 बजे सासाराम में सभी नियुक्त कॉर्डिनेटर की बैठक होगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.