झारखंडPosted at: अगस्त 12, 2025 जामताड़ा के चिरुड़ी में गुरूजी शिबू सोरेन को समर्पित होगा एशिया का सबसे बड़ा स्टैचू, 'Statue of Struggle' के नाम से जाना जाएगा !
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की घोषणा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में जामताड़ा के चिरुड़ी में एशिया का सबसे बड़ा स्टैचू बनेगा. इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की है. इस प्रतिमा का नाम स्टैचू ऑफ स्ट्रगल होगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार से इसकी मांग करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि चिरूडी गुरु जी के संघर्ष की धरती रही है. देश की राष्ट्रपति से स्वास्थ्य मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि महामहिम अपने विवेक से फैसला लें और गुरुजी को जल्द से जल्द भारत रत्न दिया जाए. गुरुजी को भारत रत्न देने से महामहिम का भी कद बढ़ेगा, हर झारखंडियों का मान-सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि गुरुजी की पहचान एक जननायक के तौर पर रही है.