ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11भारत
चंदनकियारी/डेस्क
चंदनकियारी/दक्षिण पर रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को आद्रा रेल मंडल अंतर्गत भोजुडीह रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक मिश्रा ने भोजूडीह क्षेत्र में प्रस्तावित आरओएच डिपो निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.भोजुडीह के यार्ड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भोजुडीह आद्रा मंडल के लिए महत्वपूर्ण स्थान है. भोजूडीह से तालगाड़िया तक रेल लाइन दोहरीकरण का डेवलपमेंट कार्य चल रहा है. इसके साथ ही यहां पैसेंजर ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिसका लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगा. कहा कि भोजुडीह में मालवाहक ट्रेनों का परिचालन होता है. इसको लेकर आरओएच डीपो निर्माण की योजना है. इस दौरान ओ.बी.सी. रेलवे कर्मचारी संघ संगठन के अध्यक्ष राजेश्वर एवं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि प्रेम गोप ने जीएम को मांग पत्र सौंपा. जिसमें रेलवे ट्रैक भोजूडीह- सुदामडीह के बीच ऊपरी सड़क पुल बनवाया जाए।, रेल रोगी स्थानान्तरण हेतु बंद पड़े एम्बुलेंस सेवा पुनः बहाल की जाए। वहीं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि प्रेम गोप भोजूडीह से चंदनकियारी होते हुए गौरीनाथ धान, पुरुलिया तक नई लाईन का निर्माण सुनिश्चित किया जाए, शिउ बाबूडीह LHS को अन्डर पास बड़ा बनाया जाए ताकि सटे ग्रामीणों का शादी समारोह आदि कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो, आद्रा से बोकारो तक नई टी० टी० लाइन पर ई० एम० यू० ट्रेन चलाया जाए।पैसेंजर ट्रेनो की गेल/एक्सप्रेस के नाम पर बढ़ाए गए यात्री किराया को वापस लिया जाए, रेलवे स्कूल भोजूडीह जर्जर सडक मरम्मतीकरण विलंब करने के अलावा अन्य मांग भी लिखा गया इस दौरान आद्र मंडल के प्रबंधक सुमित कुमार नरूला, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार समेत रेल पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.