न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी में मंगलवार को तीन स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही मच गई. धराली गांव में खीर गंगा नदी में अचानक आए उफान ने कई मकानों और होटलों को बहा दिया. इस हादसे में कई लोगों के मरने और लापता होने की खबर है.
सबसे बड़ी चिंता का विषय है आर्मी कैंप में तैनात 11 जवानों के लापता होने की आशंका. हालांकि, अब तक 2 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 9 अभी भी लापता हैं. सेना के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.
सेना की 150 जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है और अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. खराब मौसम, मलबा और बंद सड़कों के चलते बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. धराली गांव का लगभग आधा हिस्सा मलबे में दब गया है, कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिर गईं.
भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरे का निशान पार कर गया है. प्रशासन ने गंगोत्री हाईवे किनारे सभी गांवों को अलर्ट पर रखा है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.