Sunday, Aug 31 2025 | Time 10:12 Hrs(IST)
  • रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग कांड! छात्र की पिटाई पर FIR दर्ज, मचा हड़कंप
  • पलामू: निजी क्लीनिक में महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने 12 घंटे से रखा सड़क जाम, डॉक्टर फरार
  • लापतागंज बना सारु बेड़ा लम्बकी ढांढ गांव, लकड़ी के पुल पर टीका ग्रामीणों का जीवन
  • Jharkhand Weather update: तेज हवाओं के साथ-साथ झमाझम बारिश, झारखंड के कई जिलों में अलर्ट
  • राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास, गणेश पूजा में हुए शामिल
  • ये दिवाली बिना धमाके वाली! यहां के 8 जिलों में पटाखों पर लगा पूरी तरह बैन नियम तोड़े तो सीधा होगी जेल
  • सिंधु जल संधि ठप, पाकिस्तान में हाहाकार! हालात और बिगड़ने के आसार
  • बेटे की तलाश में मां ने रखी अनोखी शर्त, ढूंढने वाले को इनाम में देगी फ्लैट
  • पुलिस चौकी से महज़ 200 मीटर दूर पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा, इनामी बदमाश और हिस्ट्रीशीटर थे मास्टरमाइंड
  • कुंवारी होने पर लोन से इनकार! अजीबो-गरीब तर्क देकर बैंक कर रहे आवेदन निरस्त
  • रांची में जीएसटी सुपरीटेंडेंट पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप, अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज
झारखंड » दुमका


जनप्रतिनिधियों व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी के काम को कराया बंद, लोकल बालू लगाने का आरोप

जनप्रतिनिधियों व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी के काम को कराया बंद, लोकल बालू लगाने का आरोप

न्यूज 11 भारत


दुमका/डेस्क: मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय मुखिया वीणा किस्कू व दर्जनों झामुमो के कार्यकर्ताओं ने को बंद करा दिया. बंद कराने वालों का कहना है कि मिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से सड़क निर्माण का कार्य को स्थानीय नदी व जोरिया के बालू से काम कराया जा रहा है. जबकि इसका काम प्राक्कलन के अनुरूप अजय नदी के अच्छे किस्म के बालू से कराया जाना था. लेकिन मिट्टी युक्त बालू से काम जबरन कराया जा रहा है. इसको लेकर जब जेएमएम के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के जेई को पूछा तो कहा कि प्राक्कलन में इसी बालू का उपयोग करना लिखा है. इस बात पर सभी और भी ज्यादा भड़क गए औऱ काम को तत्काल बंद करा दिया. मुखिया वीणा किस्कू ने बताया कि इससे पूर्व भी दुमका के ठीकेदार अब्दुल सलाम का जोगिडीह मुहाने से कुरुआ गांव तक सड़क निर्माण कार्य में मुंशी इमाम अंसारी के द्वारा बगैर सड़क को स्क्रेचिंग किये मिट्टी युक्त सड़क पर डब्ल्यूएमएम बिछाया गया था. जिसका काम को बंद किये जाने के बाद भी जबरन चालू कर दिया था. कहा कि वहां भी दोबारा उखाड़कर नए सिरे से सड़क का काम कराया जाएगा. 

 

मसलिया में वर्तमान समय में 46 सड़कों का सुदृढ़करण का काम चल रहा है. आस्ताजोड़ा से करमाटांड़ गांव तक ठीकेदार मंटू मंडल का भी काम जैसे तैसे करने की शिकायत मिली है. इसके लिए बुधवार को बसकीडीह,बड़ाडुमरिया,मसानजोर व गुमरो पंचायत के जनप्रतिनिधि व जेएमएम कार्यकर्ता बैठक करेंगे और सड़क का काम ठीक से कराएंगे अन्यथा काम को रोकने का भी काम करेंगे. झामुमो के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार की ओर से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है अगर काम अच्छा नहीं हो और एक दो सालों में ही सड़क उखड़ने लगे तो बदनामी सरकार की ही होगी. यह हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध जताने वालों में से पूर्व जिप सदस्य सुरेश बास्की, मुखिया वीरेन किस्कू, कादिर रजा, एनुल अंसारी, असित वरण गोलदार, मतलेब अंसारी, पवन मंडल, प्रधान महेंद्र सोरेन, विष्णु मंडल, नरेश मुर्मू, बिमल मंडल, प्रमोद हेम्ब्रम, बालेश्वर बास्की, जियालाल मुर्मू, शिवधन हेम्ब्रम, अरसद अंसारी, नंदकिशोर टुडु आदि उपस्थित रहे.
अधिक खबरें
जरमुंडी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, तीन को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 10:04 PM

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो जगह हुए सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया. पहली घटना दुमका देवघर मुख्य मार्ग जरमुंडी नीचे बाजार वाटर

कांजवें गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 6:56 PM

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांजवें गांव में 30 वर्षीय नरेश मरांडी की आसमानी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नरेश मरांडी बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अपने खेत में हल चला रहा था| बगल में भाई भी खेत में काम कर रहा था| इसी दौरान बरसात शुरू हो गई. बरसात के दौरान भी नरेश अपने खेत की जुताई करता रहा| इसी

बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक युवक सहित मवेशी की मौत
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 12:55 PM

दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी पंचायत अंतर्गत बांकीजोङ़ गांव निवासी भुवनेश्वर मरांडी (27) सहित एक भैंस की मौत बिजली के तार के चपेट में आने से हो गया है.

सहायक अध्यापकों ने जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर को सौंपा मांग पत्र
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 6:43 PM

झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जरमुंडी विधानसभा के सहायक अध्यापकों ने जरमुंडी के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर के नोनीहाट स्थित उनके आवास पर पहुंच कर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र सौंपा.

बारापलासी-नोनीहाट रेल्वे स्टेशन के किमी/नं-93/7 के बीच स्थानीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:48 AM

बारापलासी-नोनीहाट रेलवे लाइन के किमी/नं-93/7 के बीच एक स्थानीय व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. मृत व्यक्ति का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया है. कोचिंग कंट्रोल एम एल डी टी की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने हेतू फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. मृतक की पहचान मानती मांझी उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व कुलेश्वर मांझी ग्राम भंडारों थाना रामगढ़ के रूप में हुई है.