न्यूज 11 भारत
दुमका/डेस्क: मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय मुखिया वीणा किस्कू व दर्जनों झामुमो के कार्यकर्ताओं ने को बंद करा दिया. बंद कराने वालों का कहना है कि मिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से सड़क निर्माण का कार्य को स्थानीय नदी व जोरिया के बालू से काम कराया जा रहा है. जबकि इसका काम प्राक्कलन के अनुरूप अजय नदी के अच्छे किस्म के बालू से कराया जाना था. लेकिन मिट्टी युक्त बालू से काम जबरन कराया जा रहा है. इसको लेकर जब जेएमएम के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के जेई को पूछा तो कहा कि प्राक्कलन में इसी बालू का उपयोग करना लिखा है. इस बात पर सभी और भी ज्यादा भड़क गए औऱ काम को तत्काल बंद करा दिया. मुखिया वीणा किस्कू ने बताया कि इससे पूर्व भी दुमका के ठीकेदार अब्दुल सलाम का जोगिडीह मुहाने से कुरुआ गांव तक सड़क निर्माण कार्य में मुंशी इमाम अंसारी के द्वारा बगैर सड़क को स्क्रेचिंग किये मिट्टी युक्त सड़क पर डब्ल्यूएमएम बिछाया गया था. जिसका काम को बंद किये जाने के बाद भी जबरन चालू कर दिया था. कहा कि वहां भी दोबारा उखाड़कर नए सिरे से सड़क का काम कराया जाएगा.
मसलिया में वर्तमान समय में 46 सड़कों का सुदृढ़करण का काम चल रहा है. आस्ताजोड़ा से करमाटांड़ गांव तक ठीकेदार मंटू मंडल का भी काम जैसे तैसे करने की शिकायत मिली है. इसके लिए बुधवार को बसकीडीह,बड़ाडुमरिया,मसानजोर व गुमरो पंचायत के जनप्रतिनिधि व जेएमएम कार्यकर्ता बैठक करेंगे और सड़क का काम ठीक से कराएंगे अन्यथा काम को रोकने का भी काम करेंगे. झामुमो के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार की ओर से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है अगर काम अच्छा नहीं हो और एक दो सालों में ही सड़क उखड़ने लगे तो बदनामी सरकार की ही होगी. यह हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध जताने वालों में से पूर्व जिप सदस्य सुरेश बास्की, मुखिया वीरेन किस्कू, कादिर रजा, एनुल अंसारी, असित वरण गोलदार, मतलेब अंसारी, पवन मंडल, प्रधान महेंद्र सोरेन, विष्णु मंडल, नरेश मुर्मू, बिमल मंडल, प्रमोद हेम्ब्रम, बालेश्वर बास्की, जियालाल मुर्मू, शिवधन हेम्ब्रम, अरसद अंसारी, नंदकिशोर टुडु आदि उपस्थित रहे.