राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: जनशिकायत निवारण दिवस का जिले के सभी प्रखंडों में जनशिकायत शिविर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में आज गुरुवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, चैनपुर में जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें चैनपुर प्रखंड में कुल 25 आवेदनों की प्राप्ति हुई, जिनमें पेंशन, दाखिल-खारिज, जन्म प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार, मकान क्षति मुआवजा, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र तथा फसल क्षति मुआवजा से संबंधित आवेदन शामिल रहे. इनमें से 18 आवेदनों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, शेष पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है इस मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर बीडीओ यादव बैठा अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता सहित अंचल के कर्मी उपस्थित थे. जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है.
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनशिकायत निवारण दिवस में प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को समयबद्ध समाधान उपलब्ध हो सके.