गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशव भारती के अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. मनरेगा जॉब कार्ड हेतु 03 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें लाभुकों का जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया. आबुआ आवास योजना अन्तर्गत द्वितीय किस्त हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें लाभुक का खाता जनधन रहने के कारण राशि प्राप्त नहीं हुआ था. जिसे सुधार करने हेतु कहा गया.
नया विद्युत कनेक्शन हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसे संबंधित विभाग के कनीय अभियंता को भेज दिया गया. केसीसी हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसपर आवष्यक कार्रवाई हेतु प्र0कृ0पदा0 को निदेषित किया गया. बृद्धा पेंशन हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसपर स्वीकृति हेतु कार्रवाई की जा रही है. नया राशन हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसपर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्र0आ0पदा0 को निर्देशित किया गया.
मकान क्षति हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसपर आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचल अधिकारी को भेजा गया है. मुख्यमंत्री मईंया सम्मान निधि योजना के राशि नहीं प्राप्त होने वाले 104 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसपर संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया. शिविर में प्रखण्ड कल्याण पर्यवेक्षक-सह-प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक, लिपिक, प्रखण्ड कर्मी आदि उपस्थित थे